31 दिसम्बर 2013
लंदन|
गायिका एडेल, मशहूर रसोइया निगेला लॉसन से पाकशास्त्र की व्यक्तिगत कक्षा लेंगी। एक सूत्र ने बताया, "एडेल का करीबी पुरुष मित्रों का एक समूह है जिसे वह 'एंग्लोज गॉड फेयरीज' कहती हैं क्योंकि वह धार्मिक नहीं और न ही पारंपरिक परमपिता में विश्वास करती हैं। उनके इस मित्र समूह के एक मित्र ने इस क्रिसमस पर निगेला की कक्षा का उपहार दी है क्योंकि वह खाना बनाने के लिए बहुत उत्सुक होती हैं।"