4 जनवरी 2013
लॉस एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो कहते हैं कि अब जब कि वह 70 साल के हो चुके हैं तो फिल्मों में उन्हें वृद्ध व्यक्ति का किरदार निभाने से कोई परहेज नहीं है। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम' के अनुसार, अनुभवी अभिनेता ने यह भी माना कि वह आगे किसी भी फिल्म में मुख्य रूमानी भूमिका नहीं करेंगे। इसके बजाय वह खुशी खुशी दादाजी और हास्य भूमिकाएं करना पसंद करेंगे।
नीरो ने कहा, "यही जीवन है। कुछ विशेष तरह की भूमिकाएं एक समय के बाद नहीं कर सकते। हम दादा और परदादा जैसे किरदार निभा रहे हैं और इन किरदारों को मजाकिया तरीके से भी लिखा जा सकता है।"
नीरो ने अपनी हालिया प्रदर्शित हास्य फिल्म 'लास्ट वेगास' में अनुभवी अभिनेताओं मोर्गन फ्रीमैन, माइकल डगलस और केविन केलिन के साथ काम किया है।