4 जनवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
मशहूर सामाजिक हस्ती पेरिस हिल्टन जूतों की दीवानी हैं। आश्चर्य की बात नहीं है कि उनके पास एक हजार जोड़ी जूतों का संग्रह है। वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम' के अनुसार, 32 वर्षीय हिल्टन ने कहा, "ऐसा इसलिए है कि वह एक डिजाइनर भी हैं और इसलिए उनके पास नमूनों के तौर पर कई जोड़ी जूते होते हैं। उनके पास अपने खुद के डिजाइनर ब्रांड 'पेरिस हिल्टन' के कई जोड़ी जूते हैं।"
ब्रिटेन की पत्रिका 'ओके' के अनुसार, हिल्टन ने कहा, "मेरे पास लगभग हजार से ऊपर जूते हैं। मेरे पास इतने सारे जूते हैं, क्योंकि मैं एक डिजाइनर भी हूं। मैं आठ सालों से जूते डिजाइन कर रही हूं इसलिए मेरे पास खूब सारे जूतों का संग्रह है और क्योंकि मैं डिजाइनर हूं तो मुझे नमूनों के तौर पर भी नए जूते भेजे जाते हैं।"
हिल्टन के ब्रांड में परफ्यूम, हैंडबैग्स, घड़ियां, जूते और दूसरे सामान भी हैं।