9 जनवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
अपने पूर्व प्रेमी विलियम एडमोविक्ज से संबंध तोड़ चुकी अभिनेत्री एम्मा वॉटसन कथित तौर पर अब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के रग्बी खिलाड़ी मैथ्यू जैनी के करीब आ रही हैं। वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, कहा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के करीब हैं और दोनों ने हाल ही में साथ में छुट्टियां भी बिताई हैं।
डेली मिरर समाचारपत्र ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "ये शुरुआती दिन हैं लेकिन वे एक दूसरे के काफी करीब हैं। मैट एक प्यारे, करिश्माई और बुद्धिमान लड़के हैं। दोनों की जोड़ी अच्छी बनती है।"
एम्मा को 'हैरी पॉटर' फिल्म श्रृंखला में हरमाइनी ग्रेंगर के किरदार के लिए जाना जाता है।