17 जनवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
अभिनेत्री मिशा बार्टन आने वाली जीवनी आधारित फिल्म 'लव रिक्लेम्ड' में मशूहर अभिनेत्री जीन हर्लो का किरदार निभाने वाली हैं। इससे पहले मार्टिन स्कोरसिज द्वारा बनाई गई हावर्ड ह्यूग्स के जीवन पर आधारित फिल्म 'द एविएटर' में हर्लो का किरदार गायिका ग्वेन स्टेफनी ने निभाया था। फिल्म में उनकी छोटी-सी भूमिका थी।
'बाय लव रिक्लेम्ड' वलेरी फ्रेनिच और एडरेन फिंकल्स्टीन की एक किताब है, जिसमें हर्लो के पति, एमजीएम निर्माता पॉल बर्न के निधन के रहस्य को उजागर करने का प्रयास किया गया है।
फिल्म में 1932 की घटना भी शामिल की जाएगी, जिसमें हर्लो और बर्न की शादी के दो महीनों बाद ही बर्न के लॉस एंजेलिस स्थित घर में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।