18 जनवरी 2014
लॉस एंजेलिस|
गायिका बेयोंस नोल्स के पास दमदार आवाज के साथ-साथ फैशन की अच्छी समझ भी है। नोल्स की तरह स्टाइलिश दिखने के लिए आत्मविश्वास के साथ बदन दिखाएं, रंगों पर प्रयोग करें और ज्यादा आभूषण पहनें। वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, नोल्स के फैशन और सौंदर्य के नुस्खे निम्न प्रकार हैं :
थोड़ा बदन दिखाएं : बंद गले की छोटी टॉम फोर्ड पोशाक के साथ मिलान करते हुए जांघों तक ऊंचे हील वाले जूते पहनें।
रंगों के प्रयोग में साहसी बनें : हस्ती बनने के लिए बुनियादी काले रंग का ही प्रयोग न करें। नारंगी और क्रीम रंग की भरे वक्ष वाली पोशाक के साथ नींबू रंग के हाईवेस्ट स्कर्ट और रंगीन सैंडल पहनी जा सकती हैं।
लाल होठों को कमतर न आंके : लाल रंग क्लासिक रंग है, जो किसी अन्य मेकअप उत्पादों के लिए लगाया जा सकता है।
ज्यादा आभूषण पहनें : नोल्स इतने सहायक आभूषण पहनती हैं कि आप अपना पूरा आभूषण बॉक्स भर सकती हैं। सहायक आभूषण औपचारिक और अनौपचारिक, दोनों वेशभूषाओं में अच्छा काम करते हैं।