11 फरवरी 2014
लास एंजेलिस|
पॉप गायक जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम बिज्जल रख कर अपनी गायन शैली में बदलाव लाने के संकेत दिए है। बीबर ने हाल ही में सोशल नेटवर्किं ग साइट में अपना नाम बदलकर बिज्जल कर दिया है। लेकिन यह बदलाव कुछ ही समय के लिए हो सकता है।
वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में अपने प्रशंसकों के समूह 'जस्टिन बीबर आर्मी' के साथ यह खबर साझा की।
यह संभावना जताई जा रही है कि सोशल मीडिया पर उनका यह नया नाम उनके रैप संगीत में कदम रखने की बात से जुड़ा हुआ है। हाल ही में उन्होंने रैपर-संगीतकार टी. आई. के साथ एक तस्वीर भी साझा की थी।