HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

जरूरी है बच्चे से प्यार जताना : केटी
6 मार्च 2014
लॉस एंजेलिस|
हॉलीवुड अभिनेत्री केटी होम्स का कहना है कि उनकी पहली प्राथमिकता अपनी छह साल की बेटी सूरी को यह एहसास कराना है कि वह उनके लिए बेहद खास हैं। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, केटी को लगता है कि आजकल के बच्चे सब कुछ जानते समझते हैं।

केटी ने पत्रिका 'इले' के अप्रैल संस्करण में बताया, "आजकल के बच्चे हमारे वक्त के बच्चों से ज्यादा समझदार हैं। मेरे ख्याल से हर पीढ़ी को यह महसूस होता है कि 'हे भगवान, हमारे समय और इस समय में कितना फर्क है। मुझे लगता है कि हर पीढ़ी में कुछ बुनियादी बातें बहुत महत्वपूर्ण हैं।"

उन्होंने कहा, "मेरे लिए सबसे पहली बात है कि मेरे बच्चे को मालूम हो कि हम उसे कितना प्यार करते हैं। वह अपने आप से प्यार करें, खुद को पसंद करे। वह समझे कि वह कौन है, क्या है और उसे क्या करना है।"

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms