6 मार्च 2014
लॉस एंजेलिस|
फिल्मकार पैट्रिक ह्यू 2011 में आई एक्शन फिल्म 'द रेड' के रीमेक का निर्देशन करेंगे। फिल्म की कहानी लिखने और निर्देशन करने वाले गैरेथ एवांस रीमेक फिल्म के कार्यकारी निर्माता होंगे।
वेबसाइट 'डेडलाइन डॉट कॉम' के मुताबिक, फिल्म 'एक्सपेंडेबल 3' के निर्देशक पैट्रिक एंडोनेशियाई एक्शन फिल्म 'द रेड' के रीमेक पर काम कर रहे हैं।
फिल्म की पटकथा 'आउट ऑफ द फरनेस' के लेखक ब्रैड इंगेल्बी लिख रहे हैं। फिल्म का निर्माण एक्सवाईजेड फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है और एवान इसके सहायक निर्माता हैं।