6 मार्च 2014
चेन्नई|
अभिनेता सिलंबरासन उर्फ सिंबू और अभिनेत्री त्रिशा कृष्णन रोमांस से भरपूर तमिल फिल्म 'विंनेथांडी वरुवाया' की सफलता के बाद दोबारा साथ काम करने जा रहे हैं। यह जोड़ी फिल्मकार सेल्वराघवन की तमिल फिल्म में काम करेगी। फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है। इसका निर्माण वरुण मानियन करेंगे। फिल्म में संगीत सेल्वा की अधिकांश फिल्मों में संगीत दे चुके युवान शंकर राजा का होगा।
सेल्वा ने आईएएनएस को बताया, "मैं जल्द सिंबू और त्रिशा के साथ काम शुरू करूंगा। फिल्म में संगीत युवान देंगे, जबकि वरुण इसे बनाएंगे। फिल्म के बारे में और घोषणा जल्द होगी। हमारी जल्द शूटिंग शुरू करने की योजना है।"
सेल्वा को 'पुधुपेत्तई' और '7जी रेनबॉ कॉलोनी' सरीखी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह पहली बार सिंबू के साथ काम करने जा रहे हैं।
फिलहाल सिंबू 'सत्तेंद्रू मारुधू वानीलेई' और 'बालू' की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं, त्रिशा को मारधाड़ से भरपूर तमिल फिल्म 'बूलुगम' के प्रदर्शन का इंतजार है।