14 मार्च 2014
लॉस एंजेलिस|
अभिनेत्री सारा जेसिका पार्कर ने 'वोग डॉट कॉम' के साथ एक साक्षात्कार में अपना आकर्षक घर दिखाया। वह 13 सालों से एनवाईसी ब्राउनस्टोन में रह रही हैं। वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, उनके घर में आकर्षक लाइट, बेहतरीन बुकशेफल् , मखमल की गद्दी वाले फर्नीचर और खाने के कमरे में पिंगपोंग मेज हैं। कहा जा सकता है पार्कर सही मायने में आकर्षक वस्तुओं की संग्रहकर्ता हैं।
जेसिका ने साक्षात्कार में 73 सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि उनकी पसंदीदा फिल्म 'द वे वी वर' और पसंदीदा खाना पार्सले है।