HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

फिल्मकार शंकर राजनीति में आने को बेताब
14 मार्च 2014
चेन्नई|
फिल्म 'जय बोलो तेलंगाना' के निर्माता एन. शंकर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की तरफ से नलगोंडा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। शंकर ने आईएएनएस को बताया, "मैंने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन अभी कुछ तय नहीं है। इसलिए मेरे राजनीति में आने के बारे में आधिकारिक घोषणा करना जल्दबाजी होगी। सप्ताह भर में मुझे स्थिति की जानकारी मिल जाएगी और तब मैं इस बारे में बात करूंगा।"

शंकर जल्द ही तेलंगाना सिनेमा फोर्स का अध्यक्ष पद संभालेंगे। समिति की स्थापना का विचार तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग करके पृथक राज्य का दर्जा दिए जाने के फैसले के बाद किया गया।

शंकर को 'राम' 'आयुद्यम' और 'जयम मानाडे रा' जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है।

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms