22 मार्च 2014
लॉस एंजेलिस|
फ्रांसीसी अभिनेता ओमार साइ फिल्मकार कोलिन ट्रेवोरोज की फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' की टीम में शामिल हुए। फिल्म 'द इनटचेबल्स' के मशहूर कलाकार अब डायनासोर श्रृंखला की नई फिल्म में नजर आएंगे।
वेबसाइट 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट काम' के अनुसार, ओमार ने ट्विटर पर लिखा, "शुरू से ही इस फिल्म श्रृंखला का प्रशंसक रहा हूं। फिल्म का हिस्सा बनकर खुद पर गर्व महसूस कर रहा हूं।"
ओमार ने हालांकि अपने किरदार के बारे में अधिक खुलासा नहीं किया। थ्रीडी फिल्म में उनके अलावा क्रिस प्रैट, इदरीस एल्बा, इरफान खान, ब्राइस डालास हॉवर्ड, विंसेंट डीओनोफ्रिओ और जैक जॉनसन भी हैं।
साल 1993 में आई फिल्म 'जुरासिक पार्क' के निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग, फ्रैंक मार्शल और पैट क्रॉवली के साथ मिलकर 'जुरासिक वर्ल्ड' का निर्माण कर रहे हैं