29 मार्च 2014
लॉस एंजेलिस|
पिछले दिनों अलग होने की घोषणा कर चुकी अभिनेत्री ग्वेनेथ पाल्ट्रो और गायक क्रिस मार्टिन की जोड़ी अब मालिबु वाले अपने घर पर साथ रहने के बारे में विचार कर रही है। वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, 11 सालों तक वैवाहिक रिश्ते में रहने के बाद अगल होने के फैसले की पुष्टि हुए दोनों ने समुद्र तट पर 1.40 करोड़ डॉलर की लागत वाले मकान को साझा करने का फैसला लिया है।
समाचारपत्र 'न्यूयॉर्क पोस्ट' के मुताबिक, इस मकान में दो अलग-अलग बैठक हैं और इस तरह पाल्ट्रो और मार्टिन अपने बच्चों नौ वर्षीय एप्पल और सात वर्षीय मोसेस के पास रह सकेंगे।