2 अप्रैल 2014
लंदन|
रैपर कान्ये वेस्ट ने अपने गाने की रिकार्डिग के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा रद्द कर दिया है। वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, कान्ये दो मई से सात दिनों की यात्रा पर पर्थ जाने वाले थे, लेकिन अब उनकी योजना वहां सितंबर में शो करने की है।
उनकी आगामी स्टूडियो एलबम को पूरा करने के लिए यह फैसला किया गया है।
कान्ये के इस दौरे के प्रमोटर 'लाइव नेशन' ने एक बयान में कहा, "2014 में रिलीज होने वाले उनके बहुप्रतिक्षित स्टूडियो एलबम में समय की जरूरत की वजह से कान्ये ने ऑस्ट्रेलिया का आगामी दौरा रद्द कर दिया है।"