14 अप्रैल 2014
लॉस एंजेलिस|
सोशलाइट किम कर्दशियां अपना वजन कम करने और छरहरी काया पाने के लिए खासी मेहनत कर रही हैं। इसी क्रम में वह आजकल बेहद चुस्त कपड़े पहनकर सो रही हैं, ताकि अपने शरीर को सुडौल बना सकें। फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के अनुसार, किम जल्द ही रैपर कान्ये वेस्ट से शादी करने जा रही हैं। बताया जाता है कि शादी में खूबसूरत दिखने के लिए वह रात में चुस्त कपड़े (कॉर्सट) पहनकर सोती हैं।
एक सूत्र ने बताया, "किम अपनी शादी के दिन बेहद खूबसूरत दिखना चाहती हैं। रात में कॉर्सट पहनकर सोना बेहद कष्टदायक होता है, फिर भी छरहरी काया पाने के लिए वह ऐसा कर रही हैं। शादी में केवल डेढ़ महीने का समय रह गया है और किम खुद को सुडौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं।"