14 अप्रैल 2014
लंदन|
ब्रिटिश पॉप गायक ली रेयान ने नशे में वाहन चलाने और मादक पदार्थ रखने के संदेह में हुई गिरफ्तारी के बाद पुनर्वास केंद्र जाने का फैसला किया है। संगीत बैंड 'ब्लू' के सदस्य रेयान (30) को 11 अप्रैल को अल सुबह ही हिरासत में लिया गया था। पुलिसकर्मियों ने उनकी कार से मादक पदार्थ बरामद किए थे। उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले जाया गया था।
वेबसाइट 'कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, रेयान ने ब्रिटेन के समाचार पत्र 'डेली स्टार सनडे' को बताया कि वह नींद की गोलियों के लत से बाहर आने के बाद से फरवरी 2014 से शराब का काफी सेवन कर रहे हैं। उनका मानना है कि उनकी गिरफ्तारी उन्हें सतर्क करने के लिए थी और वह खुद में सुधार लाने के लिए लंदन स्थित 'द प्रायरी' पुनर्वास केंद्र जाएंगे।