14 अप्रैल 2014
मुंबई|
युवा दिलों की धड़कन अभिनेता वरुण धवन के कई प्रशंसक हैं। उनके प्रशंसकों में अभिनेता-फिल्मकार अरबाज खान के बेटे अरहान भी शामिल हैं। अरबाज खान ने ट्विटर पर लिखा, "पिछली रात अपने बेटे के साथ 'मैं तेरा हीरो' देखी। वह इसे तीसरी बार देख रहा था। वह वरुण धवन का बहुत बड़ा प्रशंसक है।"
फिल्म ने दो सप्ताह में करीब-करीब 40 करोड़ रुपये की कमाई की।
डेविड धवन निर्देशित 'मैं तेरा हीरो' में वरुण के साथ अभिनेत्री नरगिस फाकरी और इलियाना डिक्रूज भी हैं।