HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

स्टोन का कैंसर विरोधी मुहिम को समर्थन
5 मई 2014
न्यूयॉर्क|
हॉलीवुड अभिनेत्री एमा स्टोन यहां एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री फाउंडेशन रेवलॉन रन/वॉक फॉर वीमेन की कैंसर विरोधी मुहिम में शामिल हो गई हैं। वेबसाइट 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' के अनुसार, 'द एमेजिंग स्पाइर-मैन 2' फिल्म की अभिनेत्री स्टोन ने शनिवार को एंडी कोहेन के साथ मिलकर कार्यक्रम की सह-मेजबानी की।

इस कार्यक्रम की स्टोन के दिल में खास जगह है, क्योंकि उनकी मां क्रिस्टा स्टोन भी वर्ष 2008 में स्तन कैंसर का उपचार करा चुकी हैं।

पहला ईआईएफ रेवलॉन रन/वॉक फॉर वीमेन वर्ष 1994 में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम ने सात करोड़ डॉलर से अधिक की राशि जुटाई थी।

यह राशि कैंसर के शोध, उपचार और कैंसर पीड़ित महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए खर्च होती है

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms