6 मई 2014
लॉस एंजेलिस|
अभिनेत्री एलिजाबेथ बैंक्स को रातों में घूमना और शराब पीना पसंद है, लेकिन वह नहीं चाहती कि उनके बच्चे उन्हें ऐसा करते देखें। वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, 'वॉक ऑफ शेम' फिल्म की अभिनेत्री ने कहा कि जब वह छोटी थीं और न्यूयॉर्क में रहती थीं तो उन्हें शराब पीना और रातों को घूमना पसंद था। उन्हें आज भी यह अच्छा लगता है। लेकिन वह नहीं चाहतीं कि उनके बच्चे उन्हें ऐसा करते देखें।
पति मैक्स हैंडलमैन से ऐलिजाबेथ के दो बच्चे फेलिक्स (3)और मैगनस (18 महीने) हैं।