8 मई 2014
लॉस एंजेलिस|
हॉलीवुड निर्देशक वुडी एलेन की अभिनेत्री एम्मा स्टोन अभिनीत फिल्म 'मैजिक न द मूनलाइट' अभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होनी बाकी है और इधर एलेन ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए भी एम्मा का चुनाव कर लिया है। वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक, एलेन ने एम्मा में कुछ नया देखा और उन्हें अपनी आने वाली फिल्म के लिए चुन लिया। फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होने की संभावना है।
एम्मा इस समय अपनी फिल्म 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन 2' के प्रचार में व्यस्त हैं।