HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

महिला मुक्केबाजी को मिली ओलंपिक में जगह
बर्लिन, 13 अगस्त
 
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने महिला मुक्केबाजी को ओलंपिक में स्थान दे दिया है। आईओसी के इस फैसले के बाद 2012 में लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों में महिला मुक्केबाज भी पदक के लिए होड़ लगाती देखी जा सकेंगी।

आईओसी की कार्यकारिणी ने गुरुवार को बर्लिन में हुई बैठक में यह फैसला किया। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ ने ओलंपिक खेलों के लिए महिला मुक्केबाजों के चार भार वर्ग को नामित किया था।

आईओसी के फैसले के बाद अब 48, 51, 56-60 और 69-75 भार वर्ग वाली स्पर्धाओं में महिला मुक्केबाज ओलंपिक की शोभा बढ़ाती देखी जा सकेंगी।

महिला मुक्केबाजी को पहली बार ओलंपिक में शामिल किया गया है। उसे 1904 में सेंट लुइस (अमेरिका) में हुए ओलंपिक खेलों में प्रदर्शनी खेल के तौर पर शामिल किया गया था।

(IANS)


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms