आईओसी की कार्यकारिणी ने गुरुवार को बर्लिन में हुई बैठक में यह फैसला किया। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ ने ओलंपिक खेलों के लिए महिला मुक्केबाजों के चार भार वर्ग को नामित किया था।
आईओसी के फैसले के बाद अब 48, 51, 56-60 और 69-75 भार वर्ग वाली स्पर्धाओं में महिला मुक्केबाज ओलंपिक की शोभा बढ़ाती देखी जा सकेंगी।
महिला मुक्केबाजी को पहली बार ओलंपिक में शामिल किया गया है। उसे 1904 में सेंट लुइस (अमेरिका) में हुए ओलंपिक खेलों में प्रदर्शनी खेल के तौर पर शामिल किया गया था।
(IANS)