सिडनी, 18 अगस्त
आस्ट्रेलिया की एक सांसद ने मंगलवार को कहा कि भारत के साथ आस्ट्रेलिया के संबंध केवल 'क्रिकेट, करी और कामनवेल्थ' तक ही सीमित नहीं हैं।
समाचार पत्र 'डेली टेलीग्राफ' के अनुसार पश्चिमी आस्ट्रेलिया की सांसद मेलिसा पार्क ने कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मजबूत संबंध हैं, जो पर्याप्त और प्रतीकात्मक दोनों हैं तथा बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, "भारतीयों के लिए आस्ट्रेलिया और उसके नागरिकों में लंबे समय से सच्ची गर्मजोशी है और मेरा विश्वास है कि यह क्रिकेट, करी और कामनवेल्थ से आगे बढ़ रही है।"
भारत और अन्य उभरती हुई विश्व शक्तियों से संबंधों पर संसद में एक रिपोर्ट पेश करते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की।
उनकी रिपोर्ट में एक वैश्विक और क्षेत्रीय शक्ति के रूप में भारत के उभरने को महत्व दिया गया है और दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश और एक स्वतंत्र विदेश नीति वाले राष्ट्र के रूप में भारत की सफलता को स्वीकार किया गया है।
रिपोर्ट में एक बहुत मजबूत सैनिक क्षमता वाले देश के रूप में भी भारत के महत्व को स्वीकार किया गया है।
पार्क ने कहा कि रिपोर्ट में सांस्कृतिक, रणनीतिक, रक्षा और व्यापार जैसे विभिन्न क्षेत्रों की पहचान की गई है जिनमें भारत के साथ संबंधों को आस्ट्रेलिया और विस्तार दे सकता है।
(IANS)