HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

'इश्क इन पेरिस' प्रीति के लिए सबसे मुश्किल फिल्म

2 सितम्बर 2012

मुम्बई।  अभिनेत्री प्रीति जिंटा फिल्म 'इश्क इन पेरिस' के प्रदर्शित होने को लेकर खासी उत्साहित हैं। प्रीति का कहना है कि उनके निर्माण में बनी यह पहली फिल्म उनका अभी तक का सबसे मुश्किल काम रहा। वर्ष 1998 में आई फिल्म 'दिल से..' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली प्रीति ने कहा, "अभी तक मैं 'लक्ष्य' को अपनी सबसे मुश्किल फिल्म मानती थी, लेकिन 'इश्क इन पेरिस' की शूटिंग के बाद मुझे अहसास हुआ की इस फिल्म ने 'लक्ष्य' का टैग ले लिया।"


वर्ष 2004 में फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी 'लक्ष्य' में 37 वर्षीय अभिनेत्री ने पत्रकार की भूमिका निभाई थी, जो युद्ध पत्रकार के तौर पर कारगिल जाती है।


उन्होंने कहा, "लक्ष्य की शूटिंग के लिए मैं समुद्र स्तर से 18,000 फीट की उंचाई पर थी और 'इश्क इन पेरिस' के लिए जब हमने शूटिंग शुरू की, तो पेरिस में बर्फ गिरनी शुरू हो गई। इन सभी बातों ने मुझे अहसास दिलाया कि जीवन में कुछ भी आसान नहीं है।"


प्रेम राज निर्देशित 'इश्क इन पेरिस' में प्रीति के अलावा फ्रेंच अभिनेत्री इसाबेल अदजानी और रिहान मलिक भी नजर आएंगे।

 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms