Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मैक्सिको को बर्डफ्लू से 5 करोड़ डॉलर की चपत

mexico loss from bird flu rupee 5 crore dollor

13 जुलाई 2012

मैक्सिको।  मैक्सिको के पश्चिमी राज्य जालिस्को में फैले बर्डफ्लू से अब तक 25 लाख मुर्गियों की मौत हो चुकी है। मैक्सिको मुर्गी पालन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक इस बीमारी से उनके देश की अर्थव्यवस्था को पांच करोड़ डॉलर की चपत लग चुकी है। मैक्सिको के अंतर्राष्ट्रीय अंडा आयोग के उपाध्यक्ष सीजर डे एंडा ने समाचार एजेंसी ईएफई को बताया कि इस बीमारी से उत्पादन प्रभावित हुआ है और इसका अप्रत्यक्ष असर रोजगार पर भी पड़ा है, जिससे कुल मिलाकर पांच करोड़ डॉलर का नुकसान हो गया है।

मैक्सिको की खाद्य सुरक्षा एजेंसी की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इस बीमारी से 25 लाख मुर्गियों की या तो मौत हो चुकी है या उन्हें मारा जा चुका है। इसके अलावा 34 लाख और पक्षियों में भी यह वाइरस फैल चुका है।

मैक्सिको के अंडों के सबसे बड़े आयातक देश जापान ने हालांकि अब फिर से आयात शुरू कर दिया है लेकिन यूरोपीय और अफ्रीकी देशों ने अभी तक इस लातिन अमेरिकी देश के अंडों पर लगी पाबंदी नहीं हटाई है।

बर्ड फ्लू से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके तेपातितलन के पॉल्ट्री फार्म एसोसिएशन के अध्यक्ष रिकाडरे एादा ने बताया है कि अगर इस बीमारी को जल्दी ही काबू में नहीं किया गया तो 32,000 लोग अपनी नौकरियां खो देंगे।

More from: Videsh
31817

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020