Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

अमेरिकी के सुप्रीम कोर्ट में माइक्रोसॉफ्ट की अपील पर सुनवाई

US Supreme Court appeal of Microsoft

18 अप्रैल 2011

टोरंटो। अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय ने 'वर्ड' अनुप्रयोग अतिक्रमण मामले में माइक्रोसॉफ्ट की अपील पर सोमवार को सुनवाई शुरू की। इस मामले में माइक्रोसॉफ्ट, टोरंटो स्थित आई4आई इंक द्वारा हासिल किए गए पेटेंट के उल्लंघन का 2009 में दोषी पाया गया था और उसे क्षतिपूर्ति के रूप में 29 करोड़ डॉलर के भुगतान का आदेश दिया गया था।

कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय का फैसला यह तय करेगा कि पेटेंट कानून किस तरह विशेष प्रौद्योगिकी की हिफाजत करेंगे। कनाडाई कम्पनी ने माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ 2007 में 'वर्ड' अनुप्रयोग पर अपने पेटेंट के उल्लंघन को लेकर अदालत में चुनौती दी थी और उस मामले में उसकी जीत हुई थी तथा दिसम्बर 2009 में उसे 29 करोड़ डॉलर की क्षतिपूर्ति भी मिली थी। टेक्सास अदालत में अपनी याचिका में आई4आई ने दावा किया था कि 1998 में उसे हासिल हुए एक पेटेंट पर माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी ने अतिक्रमण किया है। यह पेटेंट आई4आई की प्रौद्योगिकी से सम्बंधित है जो एक्सएमएल कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा के उपयोग के जरिए दस्तावेजों को खोल सकता है और जटिल आकड़ों को इलेक्टॉनिक दस्तावेजों में बदल सकता है। यह प्रौद्योगिकी उपभोक्ताओं को इस बात की सुविधा देती है कि वे जटिल दस्तावेजों को अधिक सुलभ डेटाबेस में परिवर्तित कर ढेर सारी सूचनाओं का प्रबंधन कर सकते हैं।

बाद में 2009 में अमेरिकी अपीली अदालत ने भी निचली अदालत के उस फैसले को बरकरार रखा, जिसके तहत 11 जनवरी से माइक्रोसॉफ्ट पर वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। पिछले वर्ष मई में कनाडाई कम्पनी को उस समय एक और सफलता मिली, जब अमेरिकी पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस ने माइक्रोसॉफ्ट का अनुरोध खारिज कर दिया और इस बात की पुष्टि कर दी कि उक्त अनुप्रयोग का पेटेंट आई4आई इंक के पास ही है। लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले वर्ष अगस्त में इस फैसले को अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी और कहा कि मौजूदा प्रणाली पेटेंट धारक की ओर अधिक झुकी हुई है। यानी इस मामले में अमेरिकी पेटेंट प्रणाली में बुनियादी रूप से बदलाव हो सकता है। कहा जा रहा है कि गूगल, याहू इंक, एप्पल और इंटेल इंक का माइक्रोसॉफ्ट को इस मामले में समर्थन मिल रहा है।

More from: Videsh
20063

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020