Sports RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

गेंदबाजी में भी मुंबई इंडियन्स की टीम अधिक मजबूत नजर

पोर्ट एलिजाबेथ, 27 अप्रैल।

पोर्ट एलिजाबेथ में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम आपस में भिडेंगी तो रोमांच सारी हदें छू सकता है। सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 12 रनों से हार के बाद लय में लौटने की कोशिश करेगी, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार से उबरने का वक्त है।
 
पिछले दो मैचों में जीत से महरूम सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली मुंबई इंडियन्स इस मैच में जीत की लय पर लौटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

तेंडुलकर और उनके साथियों ने पहले मैच में पिछले साल फाइनल में पहुँचने वाले चेन्नई सुपर किंग्स पर 19 रन की जीत के साथ शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया जबकि फिर उसे डेक्कन चार्जर्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।

नाइट राइडर्स की किस्मत भी खराब रही है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला उनके हाथों में आते आते फिसल गया। इस मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर से तय हुआ, जिसमें युसुफ पठान नाइट राइडर्स पर भारी पड़ गए। टीम ने डेक्कन चार्जर्स के हाथों पहले मैच में शिकस्त के बाद किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत के साथ वापसी की थी लेकिन राजस्थान रायल्स के खिलाफ उसे सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा।

किंग्स इलेवन के खिलाफ कोलकाता की टीम को बारिश का फायदा मिला तो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उसे अंक बाँटने पड़े।

कागजों पर मुंबई इंडियन्स की टीम कोलकाता की टीम के मुकाबले अधिक मजबूत नजर आती है। हालाँकि अब तक दोनों टीमें एक-एक मैच जीतने में ही सफल रही हैं।

तेंदुलकर लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन उनके सलामी जोड़ीदार सनथ जयसूर्या का अभी फॉर्म में आना बाकी है। जेपी डुमिनी ने डेक्कन के खिलाफ बल्लेबाजी में हाथ दिखाए जबकि अभिषेक नायर का बल्ला भी रन उगल रहा है।

शिखर धवन और ड्वेन ब्रावो फॉर्म में नहीं हैं, जो तेंदुलकर के लिए चिंता का सबब हो सकता है। दूसरी तरफ क्रिस गेल और सौरव गांगुली के अलावा केकेआर टीम के बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे है जबकि कप्तान मैक्कुलम ने भी अब तक निराश ही किया है।

गेंदबाजी में भी मुंबई इंडियन्स की टीम अधिक मजबूत नजर आती है, जिसके तेज गेंदबाज जहीर खान और लसिथ मलिंगा ने प्रभावित किया है, जबकि स्पिन विभाग में हरभजनसिंह ने धारदार गेंदबाजी की है।

केकेआर के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने औसत प्रदर्शन किया है जबकि नवोदित अनुरीतसिंह ने अपने जज्बे से सबका दिल जीता है।

More from: Sports
595

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020