Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

रोहित की रोमांचक पारी, मुम्बई को मिली दूसरी जीत

rohitsharma ipl5, mumbai indians

10 अप्रैल 2012

विशाखापत्तनम |  रोहित शर्मा द्वारा मैच की आखिरी गेंद पर लगाए गए जोरदार छक्के की बदौलत मुम्बई इंडियंस ने वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स टीम को पांच विकेट से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ मुम्बई इंडियंस तीन मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हासिल कर तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। आखिरी गेंद में रोहित के लगाए छक्के ने आईपीएल के इस संस्करण में डेक्कन चार्जर्स को जीत का खाता खोलने के मौके से दूर कर दिया।

रोहित शर्मा द्वारा मैच के आखिरी ओवर में लगाए गए छक्के की बदौलत मुम्बई ने इस मैच में चार्जर्स को हराया। आखिरी गेंद में मुम्बई को जीत के लिए तीन रन बनाने थे और रोहित ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। रोहित ने 50 गेंदों में 73 रनों की साहसिक पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और पांच छक्के लगाए। वह नाबाद लौटे। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

अंतिम ओवर में मुम्बई को जीत के लिए 18 रन बनाने थे। संगकारा ने इस बार क्रिस्टियन पर भरोसा जताया लेकिन वह इस भरोसे पर खरा नहीं उतर सके। पहली गेंद पर फ्रेंकलिन ने चौका लगाया। दूसरी गेंद पर उन्होंने दो रन बटोरे और फिर तीसरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक रोहित को थमाया। रोहित ने चौथी गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा। पांचवीं गेंद पर उन्होंने दो रन बटोरे और फिर आखिरी गेंद पर एक और छक्का जड़ जीत अपनी टीम की झोली में डाल दी।

डेक्कन चार्जर्स की ओर से रखे गए 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर प्रतियोगिता में दूसरी जीत दर्ज की।

रोहित शर्मा के अलावा मुम्बई की ओर से केरोन पोलार्ड ने 18 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 24 रन बनाए जबकि अम्बाती रायडू ने 24 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली। टी. सुमन ने पांच और रिचर्ड लेवी ने तीन रन बनाए। दिनेश कार्तिक और जेम्स फ्रेंकलिन ने सा-सात रन बनाए।

चार्जर्स की ओर से डेल स्टेन ने खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर के अपने कोटे की गेंदबाजी में सिर्फ 12 रन दिए और मुम्बई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

मुम्बई को शेष दो ओवरों में जीत के लिए 23 रन बनाने थे। कप्तान कुमार संगकारा ने 19वें ओवर में गेंद स्टेन को थमाया। कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए स्टेन ने इस ओवर में सिर्फ पांच रन दिए और कार्तिक का विकेट भी हासिल किया।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चार्जर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 138 रन बनाए। चार्जर्स की ओर से शिखर धवन ने सर्वाधिक 41 रन बनाए जबकि डेनियल क्रिस्टियन ने 39 और कैमरन व्हाइट ने 30 रनों का योगदान दिया।

धवन ने 24 गेंदों पर दो चौके तथा चार छक्कों की मदद से 41 रनों की तेज पारी खेली। वह लसिथ मलिंगा की गेंद पर किरोन पोलार्ड द्वारा लपके गए।

पार्थिव पटेल एक रन बनाकर आउट हुए जबकि भरत चिपली भी एक रन ही बना सके। पटेल का विकेट सात और चिपली का विकेट नौ रन के कुल योग पर गिरा। 83 के ही योग पर चार्जर्स ने संगकारा का विकेट गंवाया। उन्होंने 19 गेंदों पर 14 रन बनाए।

क्रिस्टियन ने 39 रनों की अपनी पारी में 36 गेंदों का सामना किया और एक चौके तथा दो छक्के लगाए। व्हाइट ने 30 रनों की पारी में एक चौके तथा दो छक्के लगाए और उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया।

मुम्बई की ओर से मुनाफ पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार विकेट हासिल किए जबकि मलिंगा के खाते में तीन विकेट गए। दो विकेट केरोन पोलार्ड के खाते में गया।

पुणे वॉरियर्स के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला गंवाने वाली मुम्बई इंडियंस जीत की पटरी पर लौटने के प्रयास में है जबकि अपना पहला मुकाबला हार चुकी चार्जर्स टीम जीत का खाता खोलने की कोशिश में।

मुम्बई इंडियंस ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे एक में जीत जबकि एक में हार नसीब हुई है। मुम्बई ने अपने पहले मुकाबले में दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया था।

दूसरे मुकाबले में वॉरियर्स ने मुम्बई को 28 रनों से मात दी थी। दूसरी ओर, चार्जर्स को उसके पहले मुकाबले में सुपर किंग्स ने 74 रनों से शिकस्त दी थी। चार्जर्स टीम इस सत्र में पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है।

More from: Khel
30426

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020