Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मुशर्रफ लेंगे वीडियो कांफ्रेंस का सहारा

mushraf-video-conf

16 अप्रैल 2011 

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अपनी नवगठित ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) पार्टी के लाहौर में मौजूद समर्थकों को रविवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सम्बोधित करेंगे।

वीडियो कांफ्रेंस के बारे में जानकारी देते हुए एपीएमएल के नेता फवद चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि 17 अप्रैल की सभा पाकिस्तान के राजनीतिक इतिहास में एक नई शुरूआत होगी। उन्होंने कहा कि मुशर्रफ दबी-कुचली जनता से सीधे मुखातिब होंगे। मुशर्रफ की वापसी की सम्भावना के बारे में चौधरी ने कहा कि वह लौटने के लिए बहुत उत्साहित हैं लेकिन उनके वफादारों ने उन्हें उचित मौका आने तक इंतजार करने की सलाह दी है।

मुशर्रफ को स्वदेश वापसी से रोके जाने की कोई वजह चौधरी नहीं बता पाए। हालांकि उन्होंने कहा कि मुशर्रफ अगले आम चुनावों में शिरकत के लिए किसी एक सूबे की राजधानी सम्भवत: लाहौर लौटेंगे। चौधरी ने इस बात से इंकार किया कि मुशर्रफ के न लौटने की वजह दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में पाकिस्तानी संघीय जांच एजेंसी एफआईए द्वारा उनके खिलाफ जारी किया गया वारंट है।

 

 

 

More from: Videsh
20033

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020