Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

सीरिया में संघर्ष समाप्ति में मदद करें पड़ोसी : पुतिन

neighbor help to syria conflict end

27 जून 2012

अम्मान।  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि सीरिया के ईरान सहित अन्य पड़ोसियों को वहां जारी संघर्ष की समाप्ति के लिए सहयोग करना चाहिए। सीरिया में बीते एक साल से संघर्ष की स्थिति बनी हुई है।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक पुतिन ने जॉर्डन में संवाददाताओं से कहा, "मेरा विश्वास है कि यदि सीरिया के ज्यादा से ज्यादा पड़ोसी समाधान निकालने की प्रक्रिया में शामिल हों तो बेहतर होगा।"

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पड़ोसी का सीरिया की सेनाओं पर कुछ न कुछ प्रभाव है।

उन्होंने कहा, "इन सम्भावनाओं की अनदेखी का बुरा प्रभाव हो सकता है और इससे पूरी प्रक्रिया जटिल हो जाएगी।"

पुतिन ने ईरानी परमाणु मुद्दे पर रूस की स्थिति की पुष्टि करते हुए कहा कि वार्ताकारों के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकाला जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इजरायल-फिलीस्तीन शांति समझौते की बहाली भी सम्भव है।

पुतिन ने कहा, "मैंने देखा कि हमारे इजरायली भागीदार फिलीस्तीन के साथ पहल करने के इच्छुक हैं और यदि पूर्व के कुछ समझौतों को देखा जाए तो फिलीस्तीनी भी शांति वार्ता दोबारा शुरू करने के इच्छुक दिखते हैं।"


 

More from: Videsh
31478

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020