Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

न्यूजीलैंड ने ढाई दशक के सूखे को खत्म किया

new zealand has over two decades to the drought

12 दिसम्बर 2011

होबार्ट।  न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में उसी की धरती पर हराकर 26 वर्ष के जीत के सूखे को खत्म कर दिया। होबार्ट में खेले गए श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने सोमवार को आस्ट्रेलिया को सात रन से हरा दिया। इस प्रकार दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में कीवी टीम 1-1 की बराबरी करने में सफल रही। इससे पहले, कीवी टीम टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को उसके घर में 1985-86 सत्र में हराने में सफल हुई थी।

दोनों टीमों के बीच इस दौरान कई टेस्ट मैच खेले गए जिनमें कीवी टीम घरेलू जमीं पर आस्ट्रेलिया को हराने में जरूर सफल रही लेकिन उसके लिए आस्ट्रेलिया में जाकर मेजबान टीम को हराना मुश्किल हो रहा था।

न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर अंतिम बार 1985-86 सत्र में न केवल टेस्ट मैच में हराया था बल्कि उसने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की थी।

इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 1987-88 में आस्ट्रेलिया का दौरा किया जहां उसे तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी थी। इस श्रृंखला में न्यूजीलैंड की टीम को 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था जबकि 1989-90 में खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

1993-94 में आस्ट्रेलियाई दौरे पर गई न्यूजीलैंड टीम को तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 0-2 से गंवानी पड़ी थी जबकि 1997-98 में खेली गई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मेहमान टीम को 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

न्यूजीलैंड ने 2001-02 सत्र में आस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली थी जो ड्रॉ रही। 2004-05 में खेली गई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में कीवी टीम को 0-2 से मुंह की खानी पड़ी थी वहीं 2008-09 में न्यूजीलैंड को आस्ट्रेलियाई दौरे पर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 0-2 से गंवानी पड़ी थी।


 

More from: Khel
27413

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020