Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

भारतीय सेना के पास गोला-बारूद की कमी नहीं : एंटनी

ak antony, no shortage of ammunition in indian army

10 अप्रैल 2012

नई दिल्ली | रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने मंगलवार को सशस्त्र सेनाओं के पास गोला-बारूद की कमी सम्बंधी खबर को 'बकवास' करार देते हुए कहा कि भारत युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक कार्यक्रम के मौके पर एंटनी ने कहा, "केवल चार दिन के लिए गोला-बारूद होने की चर्चा पूरी तरह बकवास है। भारत पूरी तरह से तैयार है।"

रक्षा मसले पर संसदीय समिति को वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कुछ विशेष प्रकार के टैंकों के लिए केवल चार दिन के गोला-बारूद होने की जानकारी देने सम्बंधी खबर प्रकाशित होने के बाद एंटनी से इस बारे में सवाल पूछे गए। इससे पहले थल सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह ने सेना के पास गोला-बारूद की कमी के बारे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था, जो मीडिया में लीक हो गया था।

रक्षा मंत्री ने इन तमाम रिपोर्टों के उजागर होने के बावजूद सशस्त्र सेना की तैयारियों में किसी प्रकार की कमी से इंकार किया। उन्होंने कहा, "मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि भारत पूरी तरह तैयार है। कुल मिलकार भारतीय सेना चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार है।"

More from: samanya
30436

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020