Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

पाकिस्तान ने अमेरिका को दिया नोटिस

notice to the united states by pakistan

30 नवंबर 2011
 
इस्लामाबाद।  पाकिस्तान ने अमेरिका को बलूचिस्तान प्रांत स्थित शम्सी हवाई अड्डा 15 दिनों के भीतर खाली करने के लिए नोटिस भेजा है। अमेरिका इसका इस्तेमाल ड्रोन हमलों के लिए करता रहा है। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने मंगलवार को कहा कि मंत्रिमंडल की रक्षा समिति के निर्णय के मुताबिक अमेरिका को 15 दिन के भीतर शम्सी हवाई अड्डा खाली करने के लिए नोटिस भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका से द्विपक्षीय सम्बंधों की समीक्षा करने का समय आ गया है।

'एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान' के अनुसार, खार ने 'पीटीवी' से कहा कि पाकिस्तान के सकारात्मक सहयोग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया जाना चाहिए। इसे पाकिस्तान की कमजोरी के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश की सम्प्रभुता तथा भूभागीय अखण्डता का सम्मान किया जाना चाहिए। देश इस तरह की घटनाओं को भविष्य में बर्दाश्त नहीं करेगा।

खार ने कहा, "हम कोई सहायता नहीं चाहते, सिर्फ सम्मान से जीने का हक चाहते हैं।"

More from: Videsh
27107

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020