Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

ओवल की पिच के साथ हुई छेड़छाड़ !

लंदन, 22 अगस्त

इंग्‍लैंड और आस्‍ट्रेलिया के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवे टेस्‍ट मैच के पहले दो दिनों में विकेटों के पतझड़ ने पिच की हालत को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। शेन वार्न ने जहां क्‍यूरेटर के इरादों पर संदेह जताया है तो माइकल होल्डिंग ने पिच के साथ छेड़छाड़ की संभावना जताई है।

एशेज शृंखला के पांचवें मैच के दूसरे दिन धड़ाधड़ विकेट गिरने के बाद स्थानीय केनिंग्टन ओवल मैदान की पिच को लेकर बहस छिड़ गई है। माइकल होल्डिंग और शेन वार्न की आशंका के बाद इस बहस ने जोर पकड़ लिया कि कहीं पिच के साथ छेड़छाड़ तो नहीं की गई है।

यहां दूसरे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलियाई टीम के 10 विकेटों के अलावा मेजबान इंग्लैंड की पहली पारी के दो विकेट और दूसरी पारी में भी तीन विकेट इसी दिन गिर गए। एक ही दिन में 15 विकेटों के गिर जाने से इस पिच को लेकर सवाल खड़ हुए। क्रिकेट के दो दिग्गजों होल्डिंग और वार्न ने यह आशंका जता दी कि मैच जीतने के लिए इंग्लैंड की ओर से इस पिच के साथ छेड़छाड़ की गई है।

वैसे इस पिच पर दूसरे दिन जबरदस्त उछाल देखने को मिला। आस्ट्रेलियाई समाचार पत्र 'द आस्ट्रेलियन' के मुताबिक यह पिच सामान्य ओवल पिच की तरह नहीं दिख रही थी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 12 ओवरों में 37 रन देकर पांच विकेट और स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान ने भी चार विकेट चटकाए।

होल्डिंग्स ने कहा, "यह बहुत बेकार पिच है। ऐसी पिच मैच मैंने ओवल पर कभी नहीं देखी। पिच का यह हाल मौसम की वजह से नहीं सकता।"

उधर, महान स्पिन गेंदबाज वार्न ने स्पष्ट तौर पर छेड़छाड़ की बात नहीं की लेकिन क्यूरेटर पर सवाल जरूर खड़े किए। उन्होंने कहा, "क्यूरेटर ने इस पिच पर कुछ काम किया है ताकि यहां नतीजा निकल सके।"


(IANS)

More from: Khel
979

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020