Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'सैन्य ताकत बढ़ाना जारी रखेगा पाकिस्तान'

pakistan will continue increasing its army power

31 मार्च 2012

इस्लामाबाद |  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश अपनी सैन्य ताकत का विकास जारी रखेगा, क्योंकि मजबूत देश कमजोर समझकर हमला करने पर आमादा हैं।

समाचार चैनल 'जियो न्यूज' के मुताबिक, सेना की हार्डवेयर प्रदर्शनी 'आइडियाज-2012' के उद्घाटन अवसर पर मौजूद रक्षा अधिकारियों एवं विश्लेषकों को सम्बोधित करते हुए गिलानी ने कहा कि मूलरूप से पाकिस्तान की सैन्य क्षमता का उद्देश्य धमकियों से निबटना है।

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने अपने देश में कृत्रिम शस्त्र प्रणाली एवं उपकरणों के उत्पादन की क्षमता विकसित कर ली है। हमारा मुल्क हालांकि हथियारों की दौड़ में शामिल होने की इच्छा नहीं रखता है।"

गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान का रक्षा उद्योग अपनी घरेलू जरूरतें पूरी करने के बाद अब अपने रक्षा उत्पादों की बिक्री अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

उन्होंने कहा, "हम पाकिस्तान के लोग डरावनी धमकियों से बुरी तरह प्रभावित हैं। मैं पहले भी कह चुका हूं कि हमें धमकाने वालों का कोई नाम, चेहरा, मजहब और निश्चित क्षेत्र नहीं है।"

गिलानी ने कहा, "मैं आपको भरोसा देता हूं कि न तो हम मसलों को हल करने से और न अपनी प्रतिबद्धता से पीछे हटेंगे। साथ ही हम अपने साझेदारों से उम्मीद करते हैं कि वे इस बड़ी लड़ाई में हम पर यकीन करेंगे और हमारी मंशा को समझेंगे।"

More from: Videsh
30192

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020