Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

फिल्म की लम्बाई की वजह से असफल हुई 'मौसम' : पंकज

pankaj kapoor says about mosam movie


 10 दिसम्बर 2012

मुम्बई।  प्रसिद्ध अभिनेता पंकज कपूर का मानना है कि उनकी पहली निर्देशित फिल्म 'मौसम' की असफलता की वजह इसका अत्यधिक लम्बा होना था और वह इसके सम्पादन पर और काम कर सकते थे। उन्होंने कहा "फिल्म को प्रदर्शित हुए एक साल से ज्यादा हो गया है। एक बात जो मैं महसूस करता हूं, कि हमारे पास फिल्म को दो या तीन महीने बाद प्रदर्शित करने का विकल्प होता, तब हम इसके उद्देश्य को बेहतर ढंग से समझ पाते और हम इसे और अच्छी तरह से सम्पादित करने के योग्य होते।"


पंकज ने कहा, "मुझे लगता है कि फिल्म आज के दर्शकों के मुताबिक 15-20 मिनट ज्यादा लम्बी थी। यह दो चीज है जो मैं बेशक महसूस करता हूं।"


पंकज ने हालांकि, इसकी असफलता को बड़े ही सकारात्मक रूप में लिया था।


पंकज ने कहा, "जहां तक फिल्म की रचनात्मकता की बात है, मैं कहूंगा हमने ईमानदारी से एक अच्छी कहानी को बेहतरीन तरीके से पेश करने की कोशिश की लेकिन यह जरूरी नहीं कि जो आप करें वह हर बार सफल हो और सराही जाए।"


पंकज फिलहाल निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म 'मटरू की बिजली का मंडोला' के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं जिसमें पंकज की मुख्य भूमिका है।

More from: samanya
34042

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020