Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

पोंटिंग ने द्रविड़ को पछाड़ा

ponting beat dravid

24 अप्रैल 2012

रोजेयू (डोमिनिका)। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पिछले महीने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पोंटिंग ने वेस्टइंडीज के साथ जारी तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को यह उपलब्धि हासिल की। पोंटिंग ने 23वां रन बनाने के साथ ही द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया।

पोंटिंग के नाम अब 13, 289 रन हो गए हैं जिनमें 41 शतक और 61 अर्धशतक शामिल है। द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 13, 288 रन बनाए थे जिनमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल है।

भारत के अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं। तेंदुलकर ने 188 टेस्ट मैचों में 15, 470 रन बनाए हैं जिनमें 51 शतक और 65 अर्धशतक शामिल है।

दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस 152 टेस्ट मैचों में 12, 379 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा 131 टेस्ट में 11, 953 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं।

More from: samanya
30573

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020