Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

पीपीपी ने शहाबुद्दीन को प्रधानमंत्री मनोनीत किया

ppp nominated primeminister shahabuddin

20 जून 2012

इस्लामाबद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने मख्दूम शहाबुद्दीन को नया प्रधानमंत्री मनोनीत किया है। बुधवार को जियो न्यूज ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने 'जियो न्यूज' टीवी चैनल पर बताया कि मंगलवार की देर रात राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की अध्यक्षता में पीपीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया।

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि सदन के नेता के चुनाव के लिए गुरुवार को नेशनल असेम्बली का सत्र बुलाया जाएगा।

वैसे जरदारी को नया प्रधानमंत्री चुनने की जिम्मेदारी सौंप चुके पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक के दौरान शहाबुद्दीन के नाम पर अपनी असहमति जतायी।

सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को फैसला सुनाया था कि गिलानी को 26 अप्रैल को अदालत की अवमानना का दोषी पाया गया था इसलिए वह प्रधानमंत्री पद पर रहने व सांसद बने रहने के अयोग्य हैं। गिलानी ने स्विस अधिकारियों को जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले दोबारा खोलने के लिए पत्र न लिखकर अदालत के आदेश की अवमानना की थी।

मुख्य न्यायमूर्ति इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की खंडपीठ ने नेशनल असेम्बली की स्पीकर फहमिदा मिर्जा के गिलानी को प्रधानमंत्री पद के योग्य ठहराने वाले फैसले को चुनौती देने वाली संवैधानिक याचिकाओं पर सुनवाई की थी।

गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय की सात सदस्यीय खंडपीठ ने 26 अप्रैल को गिलानी को अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया था। वैसे इसके लिए उन्हें अदालत उठने तक या न्यायाधीशों के अदालत कक्ष से जाने तक खड़े रहने की मामूली सजा दी गई थी। फैसला सुनाए जाने के बाद गिलानी को केवल 30 सेकेंड खड़े रहना पड़ा।

 

More from: Videsh
31337

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020