Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

अभ्यास मैच: भारतीय बल्लेबाजों का जोरदार जवाब,मैच ड्रॉ

practice match strong defense of the indians batsman match drawn

16 दिसम्बर 2011

कैनबरा। भारत और क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश टीम के बीच मानुका ओवल मैदान पर खेला गया दो दिवसीय अभ्यास मैच हार-जीत के फैसले के बगैर समाप्त हुआ। भारत ने मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 320 रन बनाकर अच्छा संकेत दिया। अंजिक्य रेहाने (3) और विराट कोहली (1) को छोड़कर बाकी के बल्लेबाजों ने अपना रंग दिखाया और सम्मानजनक पारियां खेलीं। गौतम गम्भीर ने 35, कप्तान राहुल द्रविड़ ने 45, सचिन तेंदुलकर ने 92, वी,वी.एस. लक्ष्मण ने 57 और रोहित शर्मा ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली।

वृद्दिमान साहा 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। सचिन ने अपनी 132 गेंदों की पारी में 15 चौके लगाकर तेज पिचों पर अच्छी बल्लेबाजी के संकेत दिए। कोहली का सस्ते में आउट होना उतना चिंताजनक नहीं क्योंकि वह जुलाई से ही अच्छे फार्म में हैं।

इससे पहले, मैच के पहले दिन गुरुवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश टीम ने भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई करते हुए 6 विकेट पर 398 रन बना लिए थे।

86 ओवर की बल्लेबाजी के बाद अपनी पारी घोषित करने वाली बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम के लिए सलामी बल्लेबाज वेस राबिन्सन ने 143 रनों की शानदार पारी खेली जबकि टॉम कूपर 182 रनों पर नाबाद लौटे।

कूपर और राबिन्सन ने तीसरे विकेट के लिए 226 रन जोड़े। भारत की ओर से उमेश यादव ने तीन सफलता हासिल की। प्रज्ञान ओझा को दो सफलता मिली।

 

More from: Khel
27520

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020