Samanya RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

हमेशा दबाव में होते हैं प्रधानमंत्री : रामदेव

prime minister always under pressure

 
11 जून 2012

हैदराबाद। योग गुरु बाबा रामदेव ने काले धन सरकार की ओर से जारी किए गए श्वेत पत्र को 'झूठा पत्र' करार देते हुए सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दबाव में काम कर रहे हैं और तो और वह मुस्कुरा भी नहीं पाते।

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के साथ संयुक्त प्रेस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री दबाव में हैं।

उन्होंने कहा, "वह हमेशा दबाव में होते हैं। इसीलिए वह मुस्कुरा भी नहीं पाते।"

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री निजीतौर पर ईमानदार हैं लेकिन उन्हें राजनीतिक व संवैधानिक ईमानदारी दिखानी पड़ेगी।

रामदेव ने कहा कि नौ अगस्त को काले धन व भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन होगा।

उन्होने कहा कि देश में सबसे ज्यादा काला धन सोने के रूप में है। रियल एस्टेट व खनन क्षेत्र में सबसे ज्यादा काला धन है।

रामदेव ने कहा, "काले धन पर श्वेत पत्र एक झूठा पत्र है।"

नायडू ने काले धन व भ्रष्टाचार के खिलाफ रामदेव के धरना-प्रदर्शन के प्रति अपनी पार्टी का समर्थन जताया।


 

More from: samanya
31184

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020