Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

जी-20 शिखर सम्मेलन में होगी पुतिन, ओबामा की मुलाकात

putin obama will be meet in g 20 summit

30 मई 2012
 
मास्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मेक्सिको में जून में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में मुलाकात करेंगे तथा द्विपक्षीय सम्बंधों को सुधारने की कोशिश लगातार जारी रखेंगे। इस मौके पर दोनों नेता भावी सहयोग से सम्बंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर भी करेंगे।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, विदेश नीति पर पुतिन के सलाहकार, यूरी उशकोव ने कहा, "लॉस कैबोस में प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन में रूसी और अमेरिकी राष्ट्रपति की मुलाकात की योजना है। यह एक व्यापक बैठक होगी। इस दौरान महत्वपूर्ण समझौते होंगे। खासतौर से सहयोग बढ़ाने पर एक संयुक्त घोषणा पत्र जारी होगा। इस पर सहमति बन गई है।"

उशकोव ने कहा कि पुतिन और ओबामा के बीच इस महीने के प्रारम्भ में संदेशों का आदान-प्रदान हुआ था। इन संदेशों में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सम्बंधों को बढ़ाने और उसे गहरा बनाने तथा उसे गुणवत्ता के एक नए स्तर पर ले जाने की इच्छा जाहिर की थी।

 

More from: Videsh
30955

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020