Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

रामदीन ने रिचर्ड्स से माफी मांगी

ramdin appologizes to richard

11 जून 2012

बर्मिघम। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को शतक जड़ने के बाद महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स का मजाक उड़ाने को लेकर माफी मांग ली है। एजबेस्टन में रामदीन ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया उसके बाद उन्होंने अपने जेब से एक कागज का टुकड़ा निकाला, जिस पर इंग्लिश में लिखा था, 'याह विव टॉक नाह'।

इसका मतलब है विव अब क्या कहोगे? रामदीन ने बीच मैदान में खड़े होकर इस कागज को टुकड़े को मीडिया सेंटर की दिशा में दिखाया, जिस पर प्रसारणकर्ता कम्पनी के कैमरामैन ने फोकस भी किया।

रिचर्डस ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट हारने के बाद रामदीन की कड़ी आलोचना की थी। रामदीन ने कहा कि रिचर्ड्स की ओर से की गई टिप्पणी से उन्हें काफी चोट पहुंची थी। यही कारण है कि शतक लगाने के बाद वह भावुक हो गए।

रामदीन ने कहा, "सर विव ने मेरे बारे में मीडिया में कुछ कहा था और मुझे लगा कि मैं थोड़ा भावुक हो गया था। मैं उत्तेजना में यह सब कुछ कर बैठा।"

"वह वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी हैं और मैं अब भी उनकी इज्जत करता हूं। उनके बयान से मुझे थोड़ी चोट पहुंची थी, लेकिन मैंने कड़ी मेहनत की और मैंने अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों को गलत ठहराया।"

उल्लेखनीय है कि रामदीन की इंग्लैंड दौरे पर टीम में वापसी हुई है। इस दौरे पर शुरुआती दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में रामदीन 56 रन ही बना पाए थे लेकिन रविवार को वह 107 रन पर नाबाद रहे।

बकौल रामदीन, "मैं इसलिए ऐसा नहीं कह रहा कि वह हमारे पूर्व कप्तान हैं, बल्कि एक खिलाड़ी के लिए इस तरह का बर्ताव अशोभनीय है।"


 

More from: Khel
31191

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020