Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

कराची में सऊदी राजनयिक की गोली मारकर हत्‍या

Saudi diplomat's murder in karachi

16 मई 2011

कराची। पाकिस्तान के कराची शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने सोमवार को सऊदी अरब के राजनयिक की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने इस हमले की निंदा की है।

पुलिस अधिकारी इकबाल महमूद ने बताया कि सऊदी वाणिज्य दूतावास में सुरक्षा इकाई के प्रमुख हसन अल कहतानी कार में सवार होकर एक होटल से हो रहे थे। इसी बीच खायबान-ए-शाहबाज इलाके में घात लगाकर बैठे मोटरसाइकिल सवार चार बंदूकधारियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।

महमूद के मुताबिक, "गोली राजनयिक के सिर में लगी और उनकी वहीं मौत हो गई।"

उधर, इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री गिलानी ने सऊदी राजनयिक पर हमले की निंदा की और उनके निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया।

फिलहाल किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पिछले एक सप्ताह से भी कम समय में यह सऊदी राजनयिक मिशन पर दूसरा हमला है। इससे पहले 11 मई को भी कराची स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास पर ग्रेनेड हमला किया गया था, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए थे।

पुलिस और पाकिस्तान में सऊदी वाणिज्य दूतावास का मानना है कि यह वारदात एबटाबाद में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की हत्या का प्रतिशोध लेने की कार्रवाई हो सकती है।

पुलिस के अनुसार पिछले सप्ताह के ग्रेनेड हमले के बाद सऊदी वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। राजनयिकों को उनके आवास पर भी सुरक्षा प्रदान करने की योजना है।

More from: Videsh
20771

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020