Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

दूसरा ट्वेंटी-20 : भारत 8 विकेट से जीता

second t twenty india won by eight wickets

3 फरवरी 2012

मेलबर्न | भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को खेले गए ट्वेंटी-20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने गौतम गम्भीर (नाबाद 56), विराट कोहली (31) और वीरेंद्र सहवाग (23) की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत 19.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 21 रनों पर नाबाद लौटे। 26 दिसम्बर को बॉक्सिंग डे के मौके पर सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच के साथ शुरू हुए आस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टीम की यह पहली जीत है। उसे इससे पहले चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 0-4 से हार मिली थी।

पहले ट्वेंटी-20 मैच में आस्ट्रेलिया ने 31 रनों से जीत हासिल की थी। इस तरह दो मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला 1-1 से बराबर रही।

अब महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में भारतीय टीम को पांच फरवरी से त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेना है, जिसमें श्रीलंका और आस्ट्रेलिया की टीमें भी शिरकत करेंगी।

More from: Khel
28735

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020