Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

सिनसिनाटी मास्टर्स में क्वेरे ने रॉडिक की चुनौती खत्म की

सिनसिनाटी (अमेरिका), 20 अगस्त

विश्व के पांचवीं वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी अमेरिका के एंडी रॉडिक सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दूसरे दौर के मुकाबले में रॉडिक को हमवतन सैम क्वेरे ने 7-6, 7-6 से पराजित किया।

पहले दौर में बाई हासिल करने वाले रॉडिक ने बुधवार को हुए मैच के बाद सिर्फ इतना कहा, "मेरे लिए यह रात अच्छी नहीं रही।" दूसरी ओर, क्वेरे ने इसे अपनी बहुत बड़ी जीत करार दिया।

एकल वर्ग में विश्व के सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और ब्रिटेन के एंडी मरे अपने-अपने मैच जीतने में कामयाब रहे। फेडरर ने दूसरे दौर के मुकाबले में अर्जेटीना के जोस अकासुसो को 6-3, 7-5 से पराजित किया।

जीत के बाद 15 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले फेडरर ने कहा, "मैं इस जीत से खुश हूं। इस तरह के कोर्ट पर खेलना थोड़ा मुश्किल होता है। इस तरह के तेज कोर्ट में हम ज्यादा नहीं खेलते। ऐसे में मैं इस जीत से प्रसन्न हूं।"

विश्व के दूसरे वरीय खिलाड़ी मरे ने दूसरे दौर में स्पेन के निकोलस एल्माग्रो को 7-6 (7-3), 6-2 से पराजित कर दिया। जीत के बाद मौजूदा चैंपियन मरे ने कहा, "एल्माग्रो ने बहुत अच्छी सर्विस की। बारिश के बाद जब मैच रुका तो मैंने अपने खेल में थोड़ा बदलाव करने की सोची और वह कामयाब रहा।"

उधर, नोवाक जोकोविक ने क्रोएशिया के टेनिस स्टार इवान जुबिकिच को 7-5 (7-6), 6-4 से पराजित किया। जोकोविक पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट के फाइनल में मरे के हाथों पराजित हो गए थे।

युगल वर्ग की बात करें तो, पिछले सप्ताह रोजर्स कप का युगल खिलाब जीतने वाले भारत के महेश भूपति और बहामास के मार्क नोल्स की जोड़ी कठिन जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंच गई है।

भूपति-नोल्स की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने बुधवार को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज और फर्नादो वर्दास्को को 5-7, 6-4, 12-10 से पराजित किया।

अगले दौर में भूपति-नोल्स की भिड़ंत फ्रांस के माइकल लोर्दा और जो विलफ्रेड त्सोंग की जोड़ी से होगी। लोर्दा और त्सोंग ने पहले दौर में ब्राजील के ब्रूनो सोएरेस और जिंबाब्वे के केविन उलिएट की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-0, 6-3 से हराया।

भूपति और नोल्स इससे पहले सिनसिनाटी मास्टर्स का खिताब जीत चुके हैं। भूपति ने जहां 2001 में लिएंडर पेस के साथ यहां खिताब जीता था जबकि नोल्स ने कनाडा के डेनिएल नेस्टर के साथ 1996, 1998 और 2004 में यहां खिताबी जीत हासिल की है।

(IANS)

More from: Khel
922

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020