Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

दादा चमके,पुणे ने डेक्कन को 6 विकेट से हराया

pune win against deccan

10 मई 2011

हैदराबाद। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे सत्र के अंतर्गत खेले गए लीग मुकाबले में पुणे वॉरियर्स ने डेक्कन चार्जर्स को छह विकेट से हरा दिया। डेक्कन चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे वॉरियर्स के सामने जीत के लिए 137 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे वॉरियर्स ने 10 गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया जिनमें मनीष पांडेय ने 49, जेसी राइडर ने 35 और आईपीएल-4 में अपना पहला मैच खेल रहे सौरव गांगुली ने नाबाद 32 रन बनाए।

137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे वॉरियर्स की ओर से उसके सलामी बल्लेबाजों राइडर और पांडेय ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े।

राइडर के रूप में पुणे वॉरियर्स को पहला झटका लगा। प्रज्ञान ओझा की गेंद को समझने में असफल रहे राइडर 35 रन बनाकर बोल्ड हो गए। उन्होंने 20 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए।

पांडेय के रूप में पुणे वॉरियर्स का दूसरा विकेट गिरा। एक रन से अपना अर्धशतक चूकने वाले पांडेय को अमित मिश्रा ने पगबाधा आउट किया। पांडेय ने 42 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। पांडेय ने सौरव गांगुली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े।

इसके बाद रोबिन उथप्पा भी अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और वह एक रन बनाकर डेनियल क्रिस्टियन की गेंद पर कुमार संगकारा को कैच थमाकर चलते बने। क्रिस्टियन का दूसरा शिकार कप्तान युवराज सिह हुए जो दो रन के निजी योग पर बोल्ड होकर चलते बने। कैलम फग्यूर्सन 15 रन पर नाबाद लौटे।

डेक्कन चार्जर्स की ओर से क्रिस्टियन ने सर्वाधिक दो विकेट झटके जबकि ओझा और मिश्रा के खाते में एक-एक विकेट गया।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने उतरी डेक्कन चार्जर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए थे। डेक्कन चार्जर्स की ओर से रवि तेजा और ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने 30-30 रनों का योगदान दिया।

डेक्कन चार्जर्स की ओर से शिखर धवन ने 24 रन बनाए और उन्होंने तेजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। इसके बाद भरत चिपली नाबाद 18, कप्तान कुमार संगकारा 12, डेल स्टेन 11 और डेनियल क्रिस्टियन ने 10 रनों का योगदान दिया। सनी सोहल और अमित मिश्रा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे जबकि इशांत शर्मा बिना कोई रन बनाए नाबाद लौटे।

पुणे वॉरियर्स की ओर से मिशेल मार्श ने सर्वाधिक चार विकेट झटके जबकि युवराज ने दो विकेट चटकाए वहीं राहुल शर्मा और फग्र्यूसन के खाते में एक-एक विकेट गया।

More from: Khel
20633

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020