Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

स्टार समूह ने झटके बीसीसीआई के प्रसारण अधिकार

rupert murdoch, bcci, star group, stars wins telecast right of bcci

2 अप्रैल 2012

चेन्नई |  रूपर्ट मडरेक के नेतृत्व वाले स्टार समूह ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सभी अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू मैचों के प्रसारण एवं डिजिटल अधिकार छह वर्षो के लिए हासिल कर लिए। स्टार समूह ने मल्टी स्क्रीन मीडिया (सोनी) को पछाड़कर यह अधिकार हासिल किया। मल्टी स्क्रीन मीडिया के पास इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारण अधिकार हैं।

स्टार समूह ने छह वर्षो का यह करार 3,851 करोड़ रुपये में हासिल किया है। इसके तहत 96 मैच शामिल होंगे। समूह प्रत्येक अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए 40 करोड़ रुपये अदा करेगा। यह धनराशि निम्बस द्वारा किए गए प्रति अंतर्राष्ट्रीय मैच 32.5 करोड़ रुपये के भुगतान से काफी अधिक है। इस करार के लिए 3,700 करोड़ रुपये की बोली लगाने वाला मल्टी स्क्रीन मीडिया दूसरे स्थान पर रहा।

यह अधिकार निम्बस के पास था, लेकिन भुगतान में गड़बड़ी करने के कारण पिछले वर्ष निम्बस के साथ करार रद्द कर दिया गया था।

बीसीसीआई के अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन ने संवाददाताओं से कहा, "इस सौदे से बीसीसीआई बहुत खुश है। स्टार के साथ इस तरह का करार होने से मीडिया अधिकार का पूरी तरह मूल्यांकन हुआ है और पूरी कीमत मिली है।"

श्रीनिवासन ने कहा, "प्रत्येक बोली लगाने वाले की अहर्ता सत्यापित करने की एक पारदर्शी प्रक्रिया के बाद विजेता का चयन किया गया है।"

स्टार ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ मिलकर जुलाई 2012 से मार्च 2018 तक के लिए भारत के घरेलू मैचों के प्रसारण, इंटरनेट और मोबाइल अधिकार हासिल कर लिए हैं।

स्टार समूह के भारत में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उदय शंकर ने वादा किया है कि घरेलू क्रिकेट मैचों को बेहतर कवरेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "स्टार को प्रसारण अधिकार देने के लिए मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देता हूं। हमें भरोसा है कि ईएसपीएन के साथ मिलकर हम भारतीय क्रिकेट को अच्छा कवरेज देंगे। हमारे पास पहले से चैनल हैं। यदि कोई और चैनल खोलने की आवश्यकता पड़ी तो हम इस पर भी विचार कर सकते हैं।"

 

More from: Khel
30251

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020