Interview RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

एनरिक के साथ गाना अद्भुत अनुभव रहा : सुनिधि चौहान

sunidhi chauhan interview

हिन्दी सिनेमा जगत में अपनी आवाज़ से खास मुकाम हासिल कर चुकी गायिका सुनिधि चौहान के पांव इन दिनों जमीन पर नहीं है। वजह है उनका स्पेनिश गायक एनरिक के साथ गाना गाना। सुनिधि के इस अनुभव से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में उनके सफर तक कई मुद्दों पर खास बात।

सवाल-स्पेनिश गायक एनरिक के साथ आपने हाल में एक गाना रिकॉर्ड किया है। कैसा रहा अनुभव?
जवाब-लाजवाब। हाल में एनरिक इग्लेसियस के साथ एक गीत रिकॉर्ड किया तो मजा आ गया। लेकिन, अभी मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकती क्योंकि अभी इस पर काम चल रहा है। इतना कहूंगी कि ये अनूठा अनुभव रहा। बहुत जल्दी ही गीत लोगों के सामने होगा। हां, इस गीत के बाद यह भी समझ आ गया कि भारत में और विदेशों में गीतों की रिकॉर्डिग में कोई खास फर्क नहीं है।

सवाल- आपके और एनरिक का गीत 'आई कैन फील यू' है। कहा जा रहा है कि इसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं के बोल हैं। आपने एनरिक के साथ एक वीडियो भी शूट किया है, जो इस महीने में जारी हो जाएगा।
जवाब-आपको तो बहुत कुछ मालूम है। लेकिन, मैं कह चुकी हूं कि मैं ज्यादा इस बारे में नहीं बता सकती क्योंकि अभी इस पर काम चल रहा है।

सवाल-एनरिक के साथ गाने के बाद आप ग्लोबल सिंगर हो गई हैं। तो अब किस और अंतरराष्ट्रीय गायक के साथ गाना चाहती हैं।
जवाब-कई नाम हैं। लेकिन अगर आप एक नाम पूछें तो वह गायिका मारिया कैरी के संग गाने का है।

सवाल-चलिए, विदेश को छोड़िए। देश की बात करते हैं। बॉलीवुड में इन दिनों कई नयी गायिकाएं आई हैं। सभी अच्छा भी गा रही हैं। तो क्या अब आप खुद को परेशान महसूस कर रही हैं। इन नयी चुनौतियों को लेकर।
जवाब-मैंने इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा का वक्त गुजार लिया है। अपनी पहचान बना ली है। और यदि आपका काम अच्छा हो तो आपके लिए टिके रहना मुश्किल नहीं।निश्चित तौर पर आपको हर किसी से बेहतर गाना होता है और तभी आप टिके रह सकते हैं। यह एक साधारण सी बात है। आपको अपना 100 प्रतिशत समय देना होता है, अनुशासन में रहना पड़ता है और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है ताकि लोग आपको देखें और आपकी सराहना करें।"

सवाल-चलिए, अब पिछले दौर मे लौटते हैं। आपका इंडस्ट्री में सफर कैसा रहा।
जवाब- मैने चार साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था. लेकिन फ़िल्मों में 11 साल की उम्र में गाना शुरू किया। मुंबई में तबस्सुम जी ने मुझे कल्याण जी भाई से मिलवाया। मैंने उनकी अकादमी में डेढ़-दो साल संगीत सीखा और उस दौरान कई शोज़ किए। फिर कल्याण जी भाई ने मुझे फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार समारोह में गाने का मौक़ा दिया। जहाँ आदेश श्रीवास्तव जी की नज़र मुझ पर पड़ी और उन्होंने मुझे फ़िल्मों में काम दिया। उस समय मेरी उम्र 11 साल थी। लेकिन मेरी पहचान बनी मस्त से। इस फिल्म में संदीप चौटा जी का संगीत था। उनसे मुझे सोनू निगम जी ने मिलवाया था।

सवाल-चलिए ये बताइए कि आपका नाम तो निधि है। ये सुनिधि कैसे हो गया।
जवाब-ये दिलचस्प कहानी है। कल्याण जी भाई के अकादमी से जो भी लोग निकले सबका नाम ‘स’ से शुरू होता था जैसे साधना सरगम, सोनाली वाजपेयी, सपना मुखर्जी। तो मैं भी इसी कड़ी में थी। मेरा नाम भी निधि से सुनिधि चौहान हो गया।

सवाल-पिछला साल भी आपके लिए अच्छा रहा। शीला की जवानी सुपरहिट रहा।
जवाब-हां, मैं खुश हूं कि शीला की जवानी को लोगों ने बहुत पसंद किया। इस तरह का एक गीत हिट हो जाए तो आप काफी दिनों तक सुनायी देते रहते हैं।

सवाल-तो अब आगे क्या इरादा है।
जवाब-कई योजनाओं पर काम चल रहा है। फिल्में तो आ ही रही हैं। जल्द ही कुछ और अच्छे गाने सुनायी देंगे।

 

More from: Interview
18416

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020