Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

सुपर किंग्स ने फाइनल में जगह बनाई

super-kings-vs-royal-challengers-banglore-05201124

25 मई 2011

मुम्बई। चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र के पहले क्वालीफायर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को छह विकेट से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके साथ ही लगातार दूसरी बार आईपीएल पर कब्जा करने से महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली सुपर किंग्स की टीम अब महज एक कदम दूर रह गई है।

रॉयल चैलेंजर्स की ओर से रखे गए 176 रनों के लक्ष्य को सुपर किंग्स ने दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और रोमांचक जीत दर्ज की। इस हार के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा।

सुपर किंग्स को इस मैच को जीतने के लिए अंतिम दो ओवरों में 33 रन बनाने थे। उस वक्त सुरेश रैना 46 गेंदों पर 64 और एल्बी मोर्कल चार गेंदों पर तीन रन बनाकर मैदान पर थे।

रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान डेनियल विटोरी ने 19 वें ओवर में गेंद श्रीनाथ अरविंद को थमाई लेकिन उनके इस कदम को रैना और मोर्कल ने नाकाम कर दिया। दोनों ने इस ओवर में 21 रन बटोरे।

अब अंतिम ओवर में सुपर किंग्स को जीत के लिए 12 रन बनाने थे। इस समय खुद कप्तान विटोरी ने गेंदबाजी का मोर्चा सम्भाला लेकिन वह भी अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।

सुपर किंग्स की इस जीत के मुख्य हीरो सुरेश रैना रहे। उन्होंने 50 गेंदों पर छह छक्कों व चार चौकों की मदद से 73 रनों की पारी खेली। रैना को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

उनके अलावा सुब्रह्मन्यम बद्रीनाथ ने 34 और कप्तान धौनी ने 29 रनों की उपयोगी पारी खेली।

अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मोर्कल ने 10 गेंदों पर तीन छक्कों व एक चौके की मदद से 28 बहुमूल्य रन बनाए।

पारी के दूसरे ही ओवर में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों माइकल हसी और मुरली विजय के विकेट गंवाकर एक बार सुपर किंग्स की टीम बैकफुट पर आ गई थी। इसके बाद सुपर किंग्स की पारी को सुरेश रैना और सुब्रह्मन्यम बद्रीनाथ ने सम्भाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई।

पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर तेज गेंदबाज जहीर खान ने हसी को आउट कर सुपर किंग्स को पहला झटका दिया। हसी ने चार गेंदों का सामना किया और वह अपना खाता भी नहीं खोल सके। अगले ही ओवर में विजय भी चलते बने। उन्होंने पांच गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाए। तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया।

इसके बाद बद्रीनाथ के रूप में सुपर किंग्स को तीसरा झटका लगा। बद्रीनाथ ने 32 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली।

बद्रीनाथ के आउट होने के बाद रैना ने कप्तान धौनी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की।

इसके बाद रैना और मोर्कल के बीच 18 गेंदों पर 46 रनों की साझेदारी हुई जो निर्णायक साबित हुई।

इससे पहले, विराट कोहली (नाबाद 70) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स ने सुपर किंग्स के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने 20 ओवरों की समाप्ति तक चार विकेट पर 175 रन बनाए। इसमें कोहली के अर्धशतक के अलावा मयंक अग्रवाल के 34 रन शामिल हैं। इसके अलावा ल्यूक पामर्सबैक ने भी 29 उपयोगी रन बनाए। सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स का यह अब तक का सबसे बड़ा योग है।

रॉयल चैलेंजर्स ने अपना पहला विकेट सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के रूप में गंवाया था। गेल 30 रन के कुल योग पर आउट हुए थे। गेल आठ रन के व्यक्तिगत योग पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए।

नौ गेंदों पर एक छक्का लगाने वाले गेल हालांकि अम्पायर साइमन टॉफेल के इस फैसले पर खुश नहीं नजर आए। गेल आईपीएल-4 की 10 पारियों में 500 से अधिक रन बना चुके हैं।

इसके बाद अग्रवाल 33 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 34 रन बनाकर डग बोलिंजर की गेंद पर ड्वेन ब्रावो के हाथों लपके गए। अग्रवाल ने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। उनका विकेट 65 रन के कुल योग पर गिरा।

अग्रवाल के आउट होने के बाद कोहली ने अब्राहम डिविलियर्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 20 रनों की साझेदारी निभाई। डिविलियर्स शादाब जकाती की एक ललचाती गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में मुरली विजय के हाथों लपके गए। डिविलियर्स ने 10 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 11 रन बनाए।

डिविलियर्स का विकेट गिरने के बाद लगा कि रॉयल चैलेंजर्स मुश्किल में पड़ जाएगा लेकिन ल्यूक (29) ने कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 4.5 ओवरों में 48 रन जोड़कर उसकी मुश्किल काफी कम कर दी।

ल्यूक का विकेट 133 रन के कुल योग पर गिरा। ल्यूक ने 18 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। उनका विकेट डग बोलिंजर ने लिया।

इसके बाद कोहली ने एक बार फिर पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली और सौरव तिवारी के साथ पांचवें विकेट के लिए 3.2 ओवरों में 42 रन जोड़े।

कोहली ने 36 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और 44 गेंदों पर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से अपनी टीम को मजबूती देकर नाबाद लौटे। इसके साथ कोहली ने आईपीएल-4 में 500 रनों का आंकड़ा पार किया। तिवारी नौ रन पर नाबाद रहे।

जीत के बाद कप्तान धौनी ने कहा, "मुश्किल लक्ष्य था। कई मौकों पर ऐसी परिस्थितियों में हमने जीत दर्ज की है। हमें पूरा भरोसा था और मुश्किल परिस्थितियों में भी हमने इस भरोसे को बनाए रखा। हमारे पास बल्लेबाजों की जो फौज है, उससे किसी भी लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है।"

हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विटोरी ने कहा, "क्रिकेट का शानदार मुकाबला देखने को मिला। रैना ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने हमसे यह मैच छीन लिया। हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की जो कि की जा सकती थी। दुर्भाग्यवश हम लक्ष्य से पहले सुपर किंग्स को रोक नहीं सके।"


 

More from: Khel
20963

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020