Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

इराक ने सीरियाई मुद्दे पर चिंता जताई : अन्नान

syria concern on the issue of iraq annan

11 जुलाई 2012

बगदाद। संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के विशेष दूत कोफी अन्नान ने कहा है कि इराक ने सीरिया के संकट पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इराकी सरकार सीरियाई संकट के समाधान के लिए उनकी छह सूत्रीय योजना व उसके व्यापक कार्यान्वयन के समर्थन में है।

अन्नान सीरिया व ईरान होते हुए मंगलवार को बगदाद पहुंचे थे। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि उन्होंने इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल-मलीकी से मुलकात की। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष सीरिया की खातिर वहां हो रही हत्याओं को रोकने के प्रयासों में कोई कसर बाकी न रखने पर सहमत हैं।

उन्होंने कहा कि वे यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सीरिया में जारी संकट उसके पड़ोसी देशों में न फैले।

अन्नान ने कहा कि उन्हें डेमेस्कस, तेहरान और बगदाद की अपनी क्षेत्रीय यात्रा के दौरान इन तीनों देशों के नेताओं के साथ सीरियाई लोगों को राजनीतिक वार्ता के लिए तैयार करने की आवश्यकता पर वार्ता करने का अवसर मिला।

अन्नान बुधवार को यूएनएससी को अपनी तीन देशों की यात्रा की ब्योरा दे रहे थे।

इससे पहले इराकी प्रधानमंत्री मलीकी ने अन्नान से मुलाकात के बाद सीरियाई संकट के समाधान में मदद के लिए उनके देश के तत्पर होने की बात कही थी।

मलीकी ने उनके कार्यालय से जारी वक्तव्य में सीरिया के मौजूदा संकट का समाधान खोजने में मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र दूत के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि की।

उन्होंने वक्तव्य में कहा, "हालात कठिन हैं लेकिन हमें वहां हो रही हत्याओं को रोकने व सीरियाई लोगों के वैध लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एक राजनीतिक समाधान खोजने की दिशा में अवश्य प्रयास करने चाहिए।"

More from: Videsh
31774

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020